राजोदा जेल चौराहे के पास भीषण सड़क हादसा, युवती की मौके पर मौत
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास बायपास रोड पर राजोदा जेल चौराहे के समीप शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दादा गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान करीना चौहान, पिता राहुल चौहान, निवासी मोरुखेड़ी के रूप में हुई है।
करीना अपने दादा सीताराम चौहान के साथ देवास से बाइक की सर्विसिंग कराकर घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजोदा जेल के पास डंपर ने पहले एक मारुति कार को ओवरटेक किया और इसके बाद तेज गति में पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े, इस दौरान करीना डंपर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीताराम चौहान डंपर के नीचे फंस गए।
आसपास मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर तत्काल एमजी अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।



Comments
Post a Comment