अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई

- बरोठा ,नेवरी,हाट पिपलिया,विक्रम पुर,हारंगाँव एवं जियागांव क्षेत्र में आबकारी की कार्रवाई

- 11 प्रकरण आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज,,,




भारत सागर न्यूज/देवास। कलेक्टर महोदय देवास ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है 




जिसमें दिनांक 20.01.2026 को सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी की  टीम द्वारा वृत्त देवास ,बागली एवं खाते गांव क्षेत्र मे दबिश की कार्यवाही की गई ,जिसमे बरोठा,नेवरी ,हाट पिपलिया ,हरणगाँव, 




विक्रमपूर, जियागाँव आदि क्षेत्रों में संदिग्ध स्थानों पर तथा ढाबा होटलों पर सर्चिंग कर कार्यवाही की गई  जिसमे 132 पाव देशी मदिरा 29 कैन बियर एवं 10 पाव विदेशी मदिरा बरामद किया गया । कार्यवाही में कुल 11 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है, जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 15000 रुपये है । 




आज की कार्यावाही में आबकारी उपनिरीक प्रेम यादव ,पूजा गहलोत आबकारी आरक्षक राजेश जोशी,सुरेंद्र,आशीष गुप्ता ,शंकरलाल परते एवं गीतेश सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही  निरंतर जारी रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन