Posts

पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सशक्त करने से ही होगा राष्ट्र का विकास

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को आर्थिक, तकनीकी एवं विपणन सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उक्त उद्गार राहुल बालोदिया, डीपीएमयू देवास ने जन शिक्षण संस्थान, देवास में आयोजित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं।  उन्होंने कहा कि देश की सांस्कृतिक एवं आर्थिक समृद्धि में पारंपरिक शिल्प की अहम भूमिका है, और इन शिल्पकारों को आधुनिक युग के अनुरूप सशक्त बनाकर ही हम समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर हो सकते हैं।संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मेहरड़े ने जानकारी दी कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है ।  मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती रेखा पुनासिया द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उन्नत तकनीकों, नवीन उपकरणों के उपयोग, बाजार संपर्क, संवाद कौशल आदि विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जावेगा। उद्घाटन सत्र का संचालन मोनिका बरेठा ने किया एवं आभार श्रीमती पूर्णिमा ...

क्षिप्रा तट पर श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा का भव्य शुभारंभ, हजारों श्रद्धालु चल समारोह में हुए शामिल

Image
- कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पं. नागेश्वर शर्मा के मुखारविंद से हो रहा है कथा वाचन भारत सागर न्यूज/देवास। धूल महू, जिला उज्जैन निवासी प्रसिद्ध कथावाचक पंडित नागेश्वर शर्मा के मुखारविंद से श्रीमद् संगीत भागवत ज्ञान कथा का भव्य शुभारंभ माँ क्षिप्रा नदी तट पर धार्मिक विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।  कथा प्रारंभ से पूर्व माँ क्षिप्रा नदी तट पर श्रीमद् भागवत ग्रंथ एवं कलश की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात महिलाओं द्वारा कलश में पवित्र जल भरकर सिर पर कलश धारण किया गया। इसके बाद भव्य चल समारोह निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन बैंड-बाजों के साथ भक्ति भाव में झूमते हुए शामिल हुए।  चल समारोह के दौरान भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं द्वारा पंडित नागेश्वर शर्मा का स्थान-स्थान पर श्रीफल एवं पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। पूरा क्षेत्र भक्ति संगीत और जयकारों से गूंज उठा।  इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ समाजसेवी गौरीशंकर चौधरी ने समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय श्रद्धालुओं से श्रीमद् संगीत भागवत कथा श्रवण हेतु कथा स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह कि...

किशोर कुमार परिवार की मौजूदगी में देवास में होगा ‘वॉइस ऑफ देवास सीजन 2

Image
- ऑडिशन 21 दिसंबर से, ग्रैंड फिनाले 25 दिसंबर को भारत सागर न्यूज/देवास। गायन प्रतिभाओं के लिए सुनहरा मंच एक बार फिर लौट आया है। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘वॉइस ऑफ देवास – सीजन 2’ का आयोजन बड़े स्तर पर किया जा रहा है।  कार्यक्रम निर्देशक मुस्कान राठौरे एवं अध्यक्ष बंटी मंगरोलीया ने बताया कि यह प्रतियोगिता सभी आयु वर्ग एवं सभी शहरों के प्रतिभागियों के लिए खुली है। इस संगीत महायुद्ध में प्रसिद्ध गायिका श्रीमती रीमा गांगुली (किशोर कुमार की बहू) एवं मिस मुक्तिका गांगुली (किशोर कुमार की पोती) विशेष रूप से जुड़ी रहेंगी, जिससे प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊंचा होने की उम्मीद है।  प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार रखे गए हैं। प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये का होगा। वहीं 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए भी 3 विशेष नकद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। ऑडिशन 21 दिसंबर 2025, सेमीफाइनल 24 दिसंबर 2025 और ग्रैंड फिनाले 25 दिसंबर...

95 साल बाद देवास में गूँजा ‘बाबु गैनु’ का बलिदान, स्वदेशी रथ यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रव्यापी ‘स्वदेशी रथ यात्रा’ ने मध्य प्रदेश के इंदौर से होते हुए देवास में भव्य और ऐतिहासिक प्रवेश किया। यह आगमन स्वदेशी आंदोलन के प्रथम बलिदानी बाबु गैनु के बलिदान दिवस के अवसर पर हुआ, जिससे कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ गया। सयाजी गेट पर रथ यात्रा का स्वागत राष्ट्रभक्ति और उत्साह के वातावरण में किया गया। इस अवसर पर बाबु गैनु के बलिदान को स्मरण करते हुए माल्यार्पण किया गया।  स्वागत कार्यक्रम में देवकरण शर्मा (विभाग प्रमुख, वरिष्ठ नागरिक आयाम), संदीप उपाध्याय (जिला प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच), अजय उपाध्याय (विभाग प्रमुख, भारतीय मजदूर संघ), विजय गेहलोत (वरिष्ठ भाजपा नेता) सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्वागत के उपरांत रथ यात्रा ने खेड़ापति मंदिर, सुभाष चौक, नाहर दरवाजा चौक एवं भोपाल चौराहा चौक का भ्रमण किया, जहाँ नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया।  सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने विदेशी पूंजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर बढ़ती निर्भरता को देश के लिए खतरा बताते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। ...

देवास के लाल अंशुमन गुप्ता बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, खुशी की लहर

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के लिए यह अत्यंत गौरव और हर्ष का विषय है कि ओयस्टर ग्रुप पुरासारे के जनरल मैनेजर मुकेश गुप्ता के सुपुत्र अंशुमन गुप्ता का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है।  उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि संपूर्ण देवास शहर में खुशी और गर्व का माहौल है। अंशुमन गुप्ता की यह सफलता उनके कठोर परिश्रम, अनुशासन और देशसेवा के प्रति समर्पण का परिणाम है।  सेना में अधिकारी बनकर उन्होंने देवास जिले का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर सामाजिक, औद्योगिक एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है।  परिवारजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने अंशुमन को लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य जीवन की कामना की है।

अतिथि शिक्षको को दो माह से नही मिला मानदेय, कलेक्टर से की त्वरित भुगतान की मांग

Image
- वरिष्ठ कार्यालयों के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अब तक नहीं हुआ भुगतान भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के समस्त ब्लॉकों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को विगत दो माह से मानदेय अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश, जिला इकाई देवास (भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध) ने इस संबंध में जिला कलेक्टर के नाम एसएलआर राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की है।  जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मालवीय ने बताया कि देवास जिले के कुछ ब्लाकों में दो व कुछ ब्लाकों में एक माह का वेतन अतिथि शिक्षकों को नही मिला है। भामसं जिलाध्यक्ष धनंजय गायकवाड एवं कंस्ट्रक्शन मजदूर महासंघ प्रदेश महामंत्री लोकेश विजयवर्गीय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि संचालनालय लोक शिक्षण द्वारा दिनांक 05 दिसंबर 2025 के आवंटन आदेश एवं 09 दिसंबर 2025 के पत्र में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अतिथि शिक्षकों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक मानदेय का भुगतान किया जाए।  इसके बावजूद देवास जिले में आज दिनांक तक अक्टूबर व नवंबर माह का मानदेय जारी नहीं कि...

एक व्यक्ति के अवैध कब्जे से गांव के 50 किसान हो रहे परेशान, आवागमन भी बाधित, कलेक्टर से की गई हस्तक्षेप की मांग

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। जिला मुख्यालय से लगे तहसील सोनकच्छ के ग्राम बावडिया में पूर्वजों से चला आ रहा प्राचीन एवं आम सरकारी रास्ता अवैध कब्जे के कारण बंद हो जाने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीडि़त ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर ऋतुराज सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन सौंपकर तत्काल रास्ता खुलवाने की मांग की।  ग्रामीणों के कलेक्टर को बताया कि अनुसार सर्वे नंबर 547 एवं 478 में स्थित यह मार्ग वर्षों से किसानों के आवागमन एवं खेती-किसानी के लिए उपयोग में लिया जा रहा था।  आरोप है कि ग्राम बावडिया निवासी जीवनसिंह पिता घासीराम द्वारा इस शासकीय मार्ग पर अवैध कब्जा कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।  ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार द्वारा रास्ता खुलवाने के लिए पूर्व में आदेश भी दिए गए थे। इस दौरान पटवारी, राजस्व अमला एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी द्वारा आत्महत्या की धमकी देते हुए विद्युत पोल पर चढऩे का नाटक किया गया, जिससे प्रशासनिक अमला बिना कार्रवाई लौट ग...

माधव गार्डन सोनकच्छ जिला देवास में, संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग बीते रविवार संपन्न हुआ ।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया। बीते रविवार को माधव गार्डन पोस्ट ऑफिस रोड सोनकच्छ नगर में संत रामपाल महाराज का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस आयोजन का प्रसारण L E D के माध्यम से किया गया। सत्संग के विशेष प्रसारण में, संत रामपाल महाराज ने राजा हरिश्चंद्र के सत्य व्रत की मार्मिक गाथा का वर्णन किया। महाराज ने बताया कि महर्षि विश्वामित्र ने हरिश्चंद्र को अपने वचन के कारण राजपाट, पत्नी और पुत्र सहित बेचकर श्मशान घाट पर काम करने के लिए विवश कर दिया था।  सत्य की रक्षा करते हुए, राजा ने अपनी पत्नी से भी पुत्र रोहिताश्व के अंतिम संस्कार हेतु कर (टैक्स) माँगा। अंततः, भगवान विष्णु ने उन्हें दर्शन दिए और उनकी सत्यनिष्ठा के कारण उन्हें सपरिवार मोक्ष प्राप्त हुआ। संत रामपाल महाराज के अनुसार, यह वृतांत पूर्ण विश्वास से सतगुरु के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। महाराज जी ने सत्यव्रत के साथ ही पूर्ण सतगुरु और सच्चे' नाम' का जाप पर बल दिया। उन्होंने राजा जनक का उदाहरण देते हुए कहा कि केवल अपनी कमाई के बल पर जीव को स्थायी मुक्ति मिल सकती है, सतनाम के बिना, जीव पुनः चौरासी के चक्र में आता...

अ. भा. क्षत्रिय महासभा का स्नेह एवं सम्मान समारोह 16 दिसंबर को

Image
- राष्ट्रीय-प्रदेश स्तर के पदाधिकारी व क्षत्रिय समाज के गणमान्यजन होंगे शामिल भारत सागर न्यूज/देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में स्नेह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन 16 दिसंबर 2025, मंगलवार को सायं 4 बजे से महाराणा प्रताप परिसर, मक्सी रोड, देवास में आयोजित होगा। समारोह में क्षत्रिय समाज के अनेक राष्ट्रीय, प्रदेश एवं समाज के प्रतिष्ठित पदाधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम में ठाकुर मलखान सिंह , भंवर परीक्षित सिंह सोलंकी (पानरवा रियासत, मेवाड़), दिलीप सिंह राणा (खीरसराय सूर्यगढ़ पैलेस, गुजरात), श्रीमती करिश्मा हाड़ा, ठाकुर रघुवीर सिंह बघेल (अध्यक्ष महाराणा प्रताप ट्रस्ट, देवास), कुंवर जितेंद्र सिंह (राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यवाहक, अ. भा. क्षत्रिय महासभा, नई दिल्ली) की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।  इसके साथ ही ठा. उमाशंकर सिंह कुशवाह (राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्रीमती राखी परमार (प्रदेश अध्यक्ष, मध्यप्रदेश), श्रीमती हेमलता सिंह चौहान (महिला अध्यक्ष, राजस्थान), श्रीमती खुशी राठौड़ (प्रदेश उपाध्यक्ष, राजस्थान–दुबई), ठाकुर राजवीर सिंह बघेल,...

भगवा पताकाओं के साथ निकली सनातन एकता शौर्य यात्रा का किया जोरदार स्वागत...

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। भगवा पताकाओं, हर-हर महादेव एवं जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में मठ-मंदिर मुक्ति अभियान के अंतर्गत देवास शहर में निकली सनातन एकता शौर्य यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।  उपरोक्त यात्रा का एमजी रोड स्थित नगर की हृदय स्थली पिपली बाजार चौराहे पर श्री पिपलेश्वर महादेव भक्त मंडल एवं सेवा समिति की और से भजन गायक संजय कुमार जैन लख्खाजी के नेतृत्व में जय-जय श्रीराम के जयघोष व पुष्पवर्षा से भावभीना स्वागत कर यात्रा में शामिल हुए। जैन ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए जनजागरण करना है।  शौर्य यात्रा सिद्धविनायक परिसर, सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए सोमेश्वर महादेव मंदिर, नाहर दरवाजा पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान सनातन संस्कृति, धर्म की रक्षा एवं मंदिरों की स्वायत्तता से संबंधित संदेश दिया गया। इस अवसर पर अनिल जैन पप्पू, मयंक दुबे, ललीत योगी, सतीष शर्मा, हिन्दू सिंह चौधरी, दीपक दुदवानी, प्रेमसिंह परदेशी सहित बडी संख्या में स्थानीय लोगो ने शामि...

आनंद मेला एवं प्रदर्शनी 14 दिसम्बर को लगेगी

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आनंद मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन श्री राम ग्रुप की महिलाओं द्वारा होने जा रहा है। ग्रुप की मीना शिंदे एवं रोहिणी भोंसले ने बताया कि सयाजी द्वार के पास स्थित मल्हार स्मृति मंदिर परिसर में 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित होने वाले आनंद मेले एवं प्रदर्शनी में सर्व समाज की मातृशक्तियों द्वारा ज्वेलरी,  वस्त्र, ऊनी वस्त्र, साडी, पर्स, फुड जोन, महेश्वरी साडी, राजपूताना लहंगा आदि कई सामग्रियों व हस्तकला से निर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन स्टॉल लगाकर इस मेले में किया जाएगा। मेले के दौरान सभी के लिए शाम 4 बजे फ्री तम्बोला गेम भी होगा।  साथ ही समाज बेरोजगार महिलाओं को रोजगार से जोडऩे के अवसर बताए जाकर आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। ग्रुप की महिलाओं ने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शनी एवं आनंद मेले का लाभ लेने की अपील की है।

देवास स्टेशन से दूर होती लंबी दूरी की ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें...

Image
- नगर जनहित सुरक्षा समिति ने यात्रियों की सुविधा के लिए देवास में स्टॉपेज की फिर उठाई आवाज भारत सागर न्यूज/देवास। लंबी दूरी की ट्रेनों का देवास रेलवे स्टेशन से दूरी बनाना शहर के यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है। ज्यादातर ट्रेनें इंदौर से सीधे उज्जैन जा रही हैं, जिससे देवास जिले के हजारों यात्रियों का समय और धन दोनों बर्बाद हो रहे हैं। देवास में ट्रेनों के स्टॉपेज कम होते जा रहे हैं। इस स्थिति को लेकर नगर जनहित सुरक्षा समिति ने तीखी नाराजगी  जाहिर की है। नगर जनहित सुरक्षा समिति के अनिलसिंह बैस, विनोदसिंह गौड़ व विजयसिंह तंवर ने बताया कि पहले भी हमने मांग पत्र दिए हैं। इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।  लंबी दूरी की ट्रेनें देवास नहीं आने से शहर के यात्रियों को इंदौर या उज्जैन जाकर ट्रेन पकड़ने की मजबूरी है। इससे यात्रियों का समय, अतिरिक्त किराया और मानसिक परेशानी तीनों बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवास औद्योगिक नगरी है। देवास जिले से भोपाल, कानपुर, लखनऊ, छतरपुर, प्रयागराज, अयोध्या सहित कई बड़े शहरों के लिए जाने वाले यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं। अमृत भारत, प्र...

देवास जिला अस्पताल की लापरवाही उजागर: बच्ची के इलाज में टालमटोल, कलेक्टर ने किया देर रात औचक निरीक्षण

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में है। एक घायल बच्ची को समय पर इलाज न मिल पाने का मामला सामने आया, जिसके बाद कलेक्टर ने देर रात अस्पताल का औचक निरीक्षण कर हकीकत जानी।बीएसपी जिला अध्यक्ष एडवोकेट दरियाव सिंह मालवीय की पोती अंकिता सीढ़ी से गिरने के बाद उल्टियां आने लगीं।  परिजन उसे तुरंत देवास जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि मौके पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और इलाज के बजाय टालमटोल किया गया। परिजनों का कहना है कि बिना समुचित जांच के ही बच्ची को सीधे इंदौर रेफर कर दिया गया। इस लापरवाही से नाराज होकर मामले की शिकायत प्रशासन तक पहुंची। शिकायत मिलते ही कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान कई जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। अब सवाल यह है कि क्या इस मामले में दोषियों पर ...