होली खेलने गये बहन के घर दो भाई और उनकी बहन जीजाजी की तालाब में डूबने से मौत !

रतलाम - जहा सब होली मना रहे थे। वही एक परिवार के चार लोगो की मौत हो गई। रतलाम जिले से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम देलानपुर के पास जामथुन पर एक स्कूल के पास तालाब में डूबने से 4 लोगो की मौत हो गई, जिसमे एक युवक उसकी पत्नी व पत्नी के दो छोटे भाइयो की मौत हो गई। धुलेंडी के दिन दो परिवार के चार लोगों की मौत से ग्राम ईसरथुनी व ग्राम डेलनपुर में गमगीन माहौल हो गया।बुधवार को सुबह 11 बजे होली खेलते - खेलते 12 वर्षीय लड्डू उर्फ़ लखन देवड़ा पुत्र सुखराम देवदा निवासी ग्राम डेलनपुर व उसका छोटा भाई 10 वर्षीय किशोर देवदा तालाब के पास गए थे। इनमें से किसी एक का पैर फिसलने व वह तालाब में गिर गया। दूसरा शोर मचाते हुवे उसे बचाने तालाब में गया तो वह भी पानी मे डूबने लगा। इसी बीच उनकी बहन 22 वर्षीय रूपा पत्नी विनोद कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी भाइयो को बचाने तालाब में उतरी तो वह भी डूब गई। इसी बीच तीनों को बचाने रूपा का पति 28 वर्षीय विनोद कटारा पुत्र नगजी कटारा निवासी ग्राम ईसरथुनी तालाब में कूदा। उसने तीनों को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह भी डूब गया। खबर फैलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे व पुलिस को सूचना देकर डूबे लोगों को निकालने का प्रयास करने लगे।औद्योगिक टीआइ राजेन्द्र वर्मा, एएसआइ अजमेर सिंह भूरिया व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व डूबे लोगों को निकालने का अभियान शुरू किया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सबसे पहले रूपा को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके कुछ देर बाद विनोद का शव निकाला गया। लखन व किशोर के शव तलाशने में काफी परेशानी हुई। करीब 12.30 बजे लखन का शव एक स्थान पर दिखा तो उसे भी बाहर निकल गया।एक युवती तालाब में डूब गए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का एसडीआरएफ का दल मौके पर पहुंचा और तालाब में डूबे लोगों की तलाश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 20 वर्षीय रूपा नामक युवती को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिनकी तलाश की जा रही है।पुलिस के अनुसार प्राथमिक रूप से जानकारी मिली है कि बच्चे होली खेलते हुए तालाब के पास पहुंचे थे। तभी किसी एक बच्चे का पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया। उसे बचाने में दूसरे भी तालाब में डूब गए। खबर तेजी से फैली और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें बाहर निकालने का काम शुरू किया। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जाती है। पुलिस का कहना है कि डूबे हुए बच्चों की खोज की जा रही है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुःखद है। हमने फैसला किया है कि इस हृदयविदारक दुर्घटना में दिवगंत के परिजनों को प्रति मृतक 4 लाख रुपये की राहत राशि देंगे। दुःख की इस विकट घड़ी में सरकार साथ खड़ी है।



Comments

Popular posts from this blog

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र का करें जाप हो जायेगा जीवन का कल्याण

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची