15 दिनों से जिलेभर के न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल जारी, टीकाकरण प्रभावित !
देवास। न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश आव्हान जिलेभर में बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल विगत 15 दिनों से जारी है। कर्मचारी अपनी विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर लगातार जिला अस्पताल में धरना दे रहे हैं। जिला मीडिया प्रभारी देशराज बडग़ोत्या ने बताया कि प्रथम दिवस से लेकर आज तक विभिन्न माध्यमों से धरना प्रदर्शन कर सरकार तक 12 सूत्रीय मांगे पहुंचाई, लेकिन आज तक हमारी मांगों का निराकरण नही किया गया। विगत कई वर्षो से लम्बित मांगों के लिए आवाज उठाई जा रही है, किंतु प्रदेश सरकार सिर्फ आश्वासन देकर हमारी हड़ताल खत्म करा देती है। इसे भी पढ़े - पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कराने संबंधी विशेष कैम्प आज से शुरू हुआ! Special camp for linking Aadhaar card with PAN card started from today! इस बार 15 दिनों से जारी हड़ताल अनिश्चितकालीन हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हमारी मांगों के संदर्भ में कोई ठोस निर्णय होता। हड़ताल के दौरान जिला अस्पताल परिवार में विधायक गायत्री राजे पवार भी पहुंची थी, जिन्होंने कर्मचारियों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वा...