शहर में फिर चाकूबाजी की घटना ! अब सब्जी वाले को नाबालिगो ने मारा चाकू ?



देवास । शहर में पिछले दिन हुई चाकूबाजी के बाद कैलादेवी क्षेत्र का माहौल शांत हुआ ही था कि आज शाम फिर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की वारदात हो गई। भारत सागर न्यूज ने चाकूबाजी को लेकर विशेष समाचार प्रसारित किये थे। फिलहाल घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 

    सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पिछले दो दिनों में चाकूबाजी की दो घटना हो चुकी है और दोनों ही वारदातों को नाबालिग आरोपियों ने अंजाम दिया है। इससे साफ जाहिर होता है कि अब स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले बच्चे अपराध जगत में कदम रख रहे है, जो कि काफी घातक है। दरअसल गुरुवार को बीमा अस्पताल रोड पर सब्जी का ठेला लगाने वाले एक युवक पर दो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पलिस ने घटना के दो घंटे बाद ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र पिता रामबाबू लोधी 19 वर्ष निवासी नेहरू नगर देवास हेमू कालानी प्रतिमा के सामने बीमा रोड चौराहा पर सब्जी का ठेला लगाता है। एक दिन पहले धर्मेंद्र के ठेले पर इनमें से एक युवक आया था, जिसे उसने कहा था कि ठेले के सामने भीड़ मत लगाओ। इसी बात से नाराज होकर  गुरुवार को अपने साथी को लेकर आया और धर्मेंद्र - पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में धर्मेंद्र की दोनों जांघ, पीठ व हाथ में चोट आई है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। हालांकि  कुछ ही देर बाद पुलिस  ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिश्रीलाल नगर चौराहा पर नाबालिग खाटवा सहित बड़ी संख्या आरोपियों के साथ एक बालिग आरोपी ने चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें 16 वर्षीय मंजित नामक छात्र घायल हो गया था।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग