शादी के बाद पति करता था अप्राकृतिक कृत्य.....

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल



इंदौर। इंदौर में मुंबई की रहने वाली एक पीडि़त महिला ने अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने सतना की रहने वाली महिला जिसकी शादी पांच साल पहले मुंबई में रहने वाले अभिषेक निगम के साथ हुई थी। जहां पीडि़त महिला ने अपने ही पति के खिलाफ 377 की धारा में मामला दर्ज करवाया था। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति की तलाश में जुटी।

यह भी पढ़ें -पतंजलि योग ग्राम में बुकिंग के नाम पर ठगे 50 हजार रुपए, पुलिस जांच में जुटी

एमजी रोड थाने की सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के साथ शादी के बाद से ही अप्राकृतिक कृत्य करता आ रहा था। आरोपी से परेशान होकर महिला एमजी रोड थाना क्षेत्र में आकर रहने लगी थी, लेकिन महिला का पति इंदौर आकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता रहा। पुलिस, साइबर की मदद से आरोपी को फोन के आधार पर लगातार ट्रेस कर रही थी, लेकिन आरोपी के विदेश चले जाने के कारण पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। आरोपी की लोकेशन मुंबई में जैसे ही आई, तत्काल एमजी रोड थाने की सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला, प्रधान आरक्षक योगेंद्र जोशी के साथ मुंबई पहुंची और मलाड पुलिस के साथ मिलकर आरोपी अभिषेक निगम को गिरफ्तार कर इंदौर की जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर टीना शुक्ला और योगेंद्र जोशी की सराहनीय भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें -पति, पत्नी और मां ने जहर खाया, अस्पताल में उपचारत.....



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया