बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव बौद्ध समाज कल्याण समिति द्वारा मनाया गया !



देवास। बौद्ध समाज कल्याण समिति द्वारा बुद्ध पूर्णिमा का उत्सव मनाया गया। समिति महासचिव संगीता शिंदे ने बताया कि शांति का मार्ग देने वाले तथागत गौतम बुद्ध का 2567वां जन्मोत्सव अर्थात त्रिगुण पावन पूर्णिमा का उत्सव बौद्ध समाज कल्याण  समिति द्वारा तथागत गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील, परित्रान पाठ एवं कैलाशप्रिय कालेसरीया ने उद्बोधन दिया और तथागत के जीवन पर प्रकाश डाला एवं जय प्रकाश सर द्वारा बाबा साहब के जीवन पर काव्य पाठ किया। महिला मंडल द्वारा बाबा साहब एवं गौतम बुद्ध के गीतों की प्रस्तुति देकर खीर वितरण का कार्यक्रम डायरेक्टर जेपी सर कि सम्यक कोचिंग अग्रवाल नगर देवास पर मनाया। जिसमें बौद्ध समाज कल्याण समिति के बुद्धाचार्य आयुष्मान प्रहलाद दामोदर, अध्यक्ष हरिभाऊ मोरे, कोषाध्यक्ष राजकुमार, शिरसाट वरिष्ठ सलाहकार वासुदेव तायडे आर.सी. चौकीकर, गणेश मडामे, साहेबराव दामोदर, राहुल गेडाम, प्रकाश पाटिल, सत्यवान पाटिल, उपाध्यक्ष सुनंदा शिरसाट, कोषाध्यक्ष आशा गजभिए शशिकला चौकीकर, राधाबाई वानखेडे श्रद्धा शिंदे, संगीता गोलाइट सुनीता मेढ़े लता मोरे एवं समस्त बौद्ध उपासक उपासिकाए उपस्थित थे।






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?