मेकेनिक पर विश्वास करना पड़ा महंगा अपने साथ ले गया लाखो के गहने ! Had to trust the mechanic, he took jewelry worth lakhs with him!




इंदौर - शहर के एक परिवार में मेकेनिक पर भरोसा करना महंगा पड़ गया। मेकेनिक पर विश्वास किया परिवार ने और उसी ने घर सेलाखो रुपयों की चोरी कर ली। मेकेनिक अपने साथ सोने और हीरे के आभूषण चुरा कर ले गया। पलासिया थाना की पुलिस ने आरोपित को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपित ने स्वीकारा है कि वह सोने के जेवर बेच रहा था। पुलिस आरोपित से जेवरो कि पूछताछ कर रही है। पलासिया पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को एनआरके विला मनोरमागंज निवासी राजबाला पति विरेंन्द्र कुमार जैन की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया। राजबाला ने पुलिस को बताया कि चोर लॉकर का लॉक तोड़कर डायमंड का ब्रेसलेट, सोने की बालियां सहित करीब पांच लाख रुपये के आभूषण चुरा ले गया। पुलिस ने जानकारी जुटाई और शुक्रवार रात ओमप्रकाश पुत्र अंबाराम सुगालिया निवासी एमजी रोड़ गौराकुंड मल्हारगंज को गिरफ्तार कर लिया। 


आरोपित को एसी सुधारने के लिए बुलाया था।एडीसीपी जोन-3 राजेश रघुवंशी के मुताबिक, आरोपित ओमप्रकाश राजबाला के भाई प्रफुल्ल जैन के घर ओल्ड पलासिया में एसी ठीक करने आया था। उसने मौका देखकर जैन के घर से जेवर चुरा लिए। जैन ने ध्यान नहीं दिया और उन्होंने बहन राजबाला के घर एसी ठीक करने भेज दिया। ओमप्रकाश ने यहां भी हाथ की सफाई दिखाई और जेवर चुरा लिए। पुलिस ने शुरुआत में नौकरानियों पर शक जाहिर किया। उनसे तीन दिन तक पूछताछ चलती रही। गुरुवार को बताया कि उन्होंने 3 मई को एसी वाले को बुलाया था। पुलिस ने उसे फिर से बहाने से बुलाने के लिए कहा। जैन ने ओमप्रकाश से कहा कि उनका एसी दोबारा खराब हो गया। ओमप्रकाश जैसे ही घर आया, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपित ने चोरी करना कुबूल लिया है। पुलिस आरोपित से और जानकारी निकल रही है












Comments

Popular posts from this blog

पहले दोनों हाथ काटे, फिर फंदे पर झुलाया और ऐसे बाप ने उतार दिया बेटे को मौत के घाट ! जघन्य हत्याकांड में काम आई पुलिस की स्मार्ट पुलिसिंग ! First cut off both hands, then hanged him on the noose and such a father put his son to death! Smart policing of the police came in handy in the heinous murder case!

क्या आपका वाहन भी हुआ है चोरी, देखें कहीं आपका वाहन तो नही है लिस्ट में.... पुलिस ने जारी की चोरी के पकड़े गए वाहनों की सूची

ऐसे देवास के कलेक्टर.....! कहानी छोटे कद के आदमी और बड़े कद के अफसर की ...