सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद ने आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु दिया ज्ञापन !



हाटपीपल्या ! सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद इंदौर के आव्हान पर समूचे मध्यप्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्रदेश भर में छात्रवृत्ति आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद हाटपिपलिया क्षेत्र द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए तहसीलदार की अनुपस्थिति में रीडर सुनीता मैम को ज्ञापन दीया ज्ञापन में मांग की गई कि मुख्यमंत्री चौहान जी आपने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं जनहित में चलाई है एवं आपके सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों को संरक्षण प्राप्त हो रहा है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग की अनदेखी की जा रही है एवं अनेकों योजनाओं से गरीब ब्राह्मण विद्यार्थी लगातार वंचित हो रहे हैं अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी करण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई निरंतर जारी करने में असमर्थ हो रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ सबका विकास गरीब ब्राह्मणों की उपेक्षा के कारण पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है !








सर्व ब्राह्मण समाज आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए सक्षम समाज जन से धनराशि एकत्रित कर सहयोग कर रही है किंतु यह मदद ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है आप आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को अन्य समुदाय के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति प्रदान करने का कार्य करें अन्यथा सर्व ब्राह्मण समाज युवा परिषद संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी! उपरोक्त अवसर पर नरेंद्र जोशी, डॉ जगदीश जोशी, अजय जोशी, पंकज पाठक, मनोज जोशी, प्रदीप रावल, रामेश्वर व्यास, आशीष व्यास, अमित व्यास, राजेश जोशी, दिनेश शर्मा, विकास जोशी, आशुतोष दुबे, अंतिम जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, आर्य भूषण शर्मा, चेतन शर्मा, रितेश जोशी, ऋषि जोशी, चंदन शर्मा, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे  ! उपरोक्त ज्ञापन का वाचन ब्राह्मण समाज युवा परिषद क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप रावल ने किया एवं आभार सतीश व्यास ने माना !












Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?