देवास मे 5-0 से भाजपा का कब्जा कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए धराशायी ! देवास जिले की पांचो विधानसभा की मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न



विधानसभा सोनकच्‍छ से प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर, देवास से श्रीमती गायत्री राजे पवार हाटपीपल्‍या से मनोज चौधरी, खातेगांव से आशीष शर्मा एवं बागली से मुरली भॅवरा रहे विजयी 

देवास में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाते हुए 5-0 से सभी विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया है। बात करें देवास विधानसभा की तो यहां भाजपा की सीट लगातार 10 वीं बार विजयी रही है। देवास पैलेस का पावर इस बार भी जारी रहा। भाजपा प्रत्याशी गायत्रीराजे पवार ने कांग्रेस के प्रदीप चौधरी को 26000 मतों हराया है। माना जा रहा है कि इस बार मंत्रीमंडल की सूची में देवास की यह सीट स्थान प्राप्त करेगी। वहीं हाटपिपलिया से सिंधिया समर्थक मनोज चौधरी ने भी अपनी जीत बरकरार रखी है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस के राजवीर बघेल ने बाजी मारी लेकिन अंततः मनोज चौधरी ने 4500 से अधिक मतों से विजयी रहे। साथ ही बात करें बागली विधानसभा की तो यहां भाजपा ने शुरुआत से ही बढ़त बनाये रखी थी। भाजपा के प्रत्याशी मुरली भंवरा ने कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल भौंसले को 8500 से अधिक मतों से हराया। बात करें खातेगांव की तो यहां भाजपा से कांग्रेस में आये और पूर्व मंत्री दीपक जोशी और भाजपा के आशीष शर्मा में कांटे की टक्कर हुई जिसमें आशीष शर्मा ने 12500 से अधिक मतों से दीपक जोशी को हराया। लगातार जीत के कारण इस सीट पर भी मंत्रीमंडल में जगह मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं। वहीं काफी गहमागहमी कही जाने वाली सीट सोनकच्छ में इस बार भाजपा ने बाजी मारी है। यहां से कांग्रेस के नेता सज्जनसिंह वर्मा को भाजपा के राजेश सोनकर ने 25000 से अधिक वोटों से हराया।



विधानसभा सोनकच्‍छ-170 डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे

विधानसभा क्षेत्र सोनकच्‍छ-170 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर विजयी रहे। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी डॉ. राजेश सोनकर को 01 लाख 08 हजार 869 मत प्राप्‍त हुए। इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी सज्‍जनसिंह वर्मा को 83 हजार 432 मत प्राप्‍त हुए, बसपा के बाबूलाल चौहान को 01 हजार 914 मत प्राप्‍त हुए, आजाद समाज पार्टी के कैलाश कले‍शरिया को 03 हजार 401 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय दरियावसिंह मालवीय को 385 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय प्रहलाद सिंह को 185 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय राकेश सोनकर को 233 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय राजेन्‍द्र वर्मा को 448 तथा निर्दलीय राजेश सोनकर को 708 मत प्राप्‍त हुए।

विधानसभा देवास-171 से श्रीमती गायत्री राजे पवार रही विजयी

विधानसभा देवास-171 से भारती जनता पार्टी की प्रत्‍याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार विजयी रही। भारती जनता पार्टी की प्रत्‍याशी श्रीमती गायत्री राजे पवार को 01 लाख 17 हजार 422 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रदीप चौधरी को 90 हजार 466 मत प्राप्‍त हुए, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राजुल श्रीवास्‍तव को 500 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय चाना ज्ञानेश को 348 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय मुन्‍नी सेठ राजेन्‍द्र शर्मा को 194 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय श्रवण सिंह को 01 हजार 859 मत प्राप्‍त हुए है।


 



विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से मनोज चौधरी विजयी रहे 

      विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मनोज नारायणसिंह चौधरी विजयी रहे। मनोज नारायणसिंह चौधरी को 89 हजार 842 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी राजवीर सिंह राजेन्‍द्र सिंह बघेल को 85 हजार 700 मत प्राप्‍त हुए, बहुजन समाज पार्टी के मुकेश सोनगरा 01 हजार 398 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय जहुर खां को 859 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय देवराज रावत को 293 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय नरेन्‍द्र गुप्‍ता 196 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय विनोद चौधरी को 363 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय सूरज सिंह को 372 मत प्राप्‍त हुए।



विधानसभा खातेगांव-173 से आशीष शर्मा रहे विजयी

      विधानसभा खातेगांव-173 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी आशीष गोविंद शर्मा विजयी रहे। प्रत्‍याशी आशीष शर्मा को 98 हजार 629 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी  दीपक जोशी को 86 हजार 087 मत प्राप्‍त हुए, आम भारतीय पार्टी के  अनिल विश्‍वकर्मा को 01 हजार 158 मत प्राप्‍त हुए, आजाद पार्टी के प्रत्‍याशी गोकुल प्रसाद हरियाले को 01 हजार 999 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय आसाराम(आशु) भावसार को 889 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय श्री ओमप्रकाश सराठिया को 221 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय  नर्मदा प्रसाद सराठे बाबुजी को 192 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय कु. महेन्‍द्र सिंह चौहान को 388 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय मुबारिक खां को 872 मत प्राप्‍त हुए।



विधानसभा बागली-174 से मुरली भॅवरा रहे विजयी

विधानसभा बागली-174 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी मुरली भॅवरा विजयी रहे। प्रत्‍याशी मुरली भॅवरा को 01 लाख 05 हजार 320 मत प्राप्‍त हुए, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्‍याशी गोपाल भौसले 97 हजार 541 मत प्राप्‍त हुए, बहुजन समाज पार्टी के मुकेश रावत को 01 हजार 830 मत प्राप्‍त हुए, भारत आदिवासी पार्टी के शेरसिंह भुरिया 01 हजार 801 मत प्राप्‍त हुए, निर्दलीय अर्जुनसिंह 693 मत प्राप्‍त हुए तथा निर्दलीय सुरज जयस को 733 मत प्राप्‍त हुए। 

इस खबर को भी पढे - विजयश्री का प्रमाण पत्र लेते हुए जिले के पांचों नवनिर्वाचित भाजपा विधायकगण

देवास जिले में शांतिपूर्ण मतगणना के लिए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने माना आभार

देवास जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्‍याय ने जिले में निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित आम नागरिकों, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, राजनैतिक दलों आदि के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कलेक्टर गुप्‍ता ने विधानसभा निर्वाचन की मतगणना कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों और कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से शांति पूर्ण मतगणना का कार्य संपन्न हुआ। कलेक्टर गुप्‍ता ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया। 






Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

क्या देवास में पवार परिवार के आसपास विघ्नसंतोषी, विघटनकारी असामाजिक, अवसरवादियों सहित अवैध व गैर कानूनी कारोबारियों का जमघट कोई गहरी साजिश है ? या ..... ?