18 दिनों से प्रतिदिन निकल रही अक्षत कलश यात्रा, शाम को हो रहा भंडारा, पूरा गांव हो गया राममय




भारत सागर न्यूज/देवास। अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम विराजित होने वाले है। जिसको लेकर ग्राम आमला ताज में धूम मची हुई है। ग्रामीण जवाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिस दिन से अयोध्या से अक्षत कलश आया, उसी दिन से विविध आयोजन ग्राम आमलताज में हो रहे है। प्रतिदिन गांव में भव्य रूप से अक्षत कलश यात्रा निकल रही है। ग्रामीणजन अपने घर पर अक्षत कलश ले जाने के लिए आतुर है। जिस घर में अक्षत कलश जाता उनके द्वारा भजन संध्या, प्रभात फेरी एवं भण्डारा कराया जाता है। विगत 18 दिनों से पूरा गांव राममय है। गांव में प्रतिदिन विशाल अक्षत कलश यात्रा निकल रही है। भजन संध्या के साथ शाम को भण्डारा हो रहा है, जिसमें गांव के करीबन 1500 से अधिक भक्त प्रसादी ग्रहण कर रहे है। मंदिरों में महिलाएं भजन-कीर्तन कर नृत्य कर रही है। 









                         गांव की संस्था श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति, श्री खेड़ापति सुंदरकांड समिति, श्री मानस मंडल, सरस्वती मंडल, जय अम्बे ग्रुप, माँ चामुंडा ग्रुप, बजरंग मंडल, श्री कृष्ण मन्दिर समिति, बाबा रामदेव जी महाराज समिति, गुरिया वाले महाराज समिति, भेरू महाराज समिति एवं जन जागरण समिति, झांसी की रानी महिला समिति, संत रविदास समिति, बागडिया ग्रुप, मालवीय परिवार, वैध परिवार, ऋषि महाराज समिति आदि समिति के सहयोग से अब तक कई आयोजन हो चुके है। गांव में स्थित हर घर भगवामय है। गाँव मे बने नवीन मन्दिर देवास जिले के चित्तोड़ा महाजन समाज द्वारा श्री राम लला विराजमान हो रहे है। आज 20 जनवरी को को विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन