आदर्श आचार संहिता और नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर 25 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई

  • एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया- एक बस भी जप्त




भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिले में लोकसभा निर्वाचन की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। परिवहन विभाग द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन करवाने के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई है। इसके लिए चलायी जा रही मुहिम में 25 से अधिक वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुये एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ एक बस भी जप्त की गई।


क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा आदर्श आचार संहिता के पालन के संबंध में वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनो पर कार्यवाही भी की जा रही है। वाहनों पर अवैधानिक रूप से लगे राजनीतिक चिन्ह वाले बेनर, पोस्टर को भी हटवाया जा रहा है।


अनाधिकृत रुप से हूटर लगे वाहनों पर भी कार्रवाई हो रही है। बिना HSRP नम्बर प्लेट के वाहनों भी कार्यवाही की गई। इस दौरान 25 से अधिक वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई । साथ ही 01 बस बिना परमिट फिटनेस के संचालित होने पर जब्त कर कार्यवाही की गई। | इन वाहनों से कुल एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....