मंत्री कृष्णा गौर ने किया पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण,अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भारत सागर न्यूज/इंदौर - पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने रविवार को इंदौर जिले के तेजाजी नगर चौराहे असराबद खुर्द पर स्थित प्रदेश के पहले 500 सीटर पिछड़ा वर्ग कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने छात्रावास में आवश्यक सुविधाओं के अभाव को देखकर नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह सप्ताह में एक बार आकर छात्रावास की व्यवस्थाओं को देखेंगे।
इसे भी पढे - छेड़छाड़ के बाद समझौते में हुए लेनदेन में हुआ विवाद, बाप बेटे ने मिलकर युवक को लाठियो से पीटकर उतारा मौत के घाट ...
इस दौरान मंत्री श्रीमती गौर ने छात्रावास में रह रही पिछड़ा वर्ग की छात्राओं से बात कर उनकी समस्याओं को सुना। छात्राओं ने मेस व्यवस्था में सुधार करने , छात्रावास में सीसीटीवी लगाने , गीजर लगाने , आरओ वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने और कमरों की टूटी खिड़कियों के सुधार एवं खिड़कियों में जाली लगाने की मांग की। इस पर राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त सौरभ सुमन से एक सप्ताह के अंदर सभी जरूरी व्यवस्थाओं को पूरा करने के आदेश दिए।
इसे भी पढे - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 पंकजसिंह गुर्जर निलंबित
उन्होंने हॉस्टल में नियमित मेस संचालित करने, सीसीटीवी कैमरे, जिम चालू करवाने, हर फ्लोर पर आरओ वाटर एवं गीजर लगवाने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री श्रीमती गौर ने कहा कि छात्रावास में छात्राओं की सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं पर भी अब विशेष जोर दिया जाएगा। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप अच्छे से पढ़ाई करें और जीवन में सफल हों, आपके लिए जरूरी व्यवस्था में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
Comments
Post a Comment