नवागत एसपी अंकित जायसवाल का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया स्वागत New SP Ankit Jaiswal welcomed by Kalyan Kamalmay Supporter Committee




भारत सागर न्यूज/नीमच - पुलिस विभाग के निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को नीमच जिले के पुलिस अधीक्षक पद पर पद स्थापना होने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा ) की टीम के द्वारा एस.पी. कार्यालय पहुंच पुष्पमाला पहनाकर समिति की ओर से शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने पुलिस की जनता से संबंधित जानकारी एवं नगर सुरक्षा समिति के विषय पर चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया। 




इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड क्रमांक 08), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), सह सचिव शफीक कुरैशी, संगठन मंत्री रोहित माली, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, महामंत्री समरथ राठौर,  सह-सचिव मनोहर केथवास, कोषाध्यक्ष महेश गंगवाल, इस्माइल खान, रमेश खोकरिया, समाजसेवी अंबालाल, हरिसिंह खराड़ी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला व सभी टीम सदस्यगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग