राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के नीमच आगमन पर किया स्वागत एवं अभिनंदन


भारत सागर न्यूज/नीमच। राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के नीमच क्षेत्र के जवासा ग्राम पंचायत में आगमन पर प्रताप करोसिया मित्र मण्डल एवअखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा जिले के प्रतिनिधि मंडल एवं ने गुलदस्ता भेंट कर सांसद महोदय का स्वागत एवं अभिनंदन किया। सांसद सुमित्राजी वाल्मीकि द्वारा ग्राम पंचायत जावासा को पन्द्रह लाख रुपए की राशि सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृत की गई। 








कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नीमच प्रतिनिधि मंडल में हिन्दू जागरण मंच के जिलाकार्यकारणी रोहित नरवाले , महासभा के राष्ट्रीय महासचिव उमेशजी कल्याणी दिलीपजी पथरोड दिलीपजी घेंघट रमेशजीकंडारे डॉ नवीन चौहान सतिशजी कल्याणी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने मां भादवा के दर्शन किए।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

सब जेल सैलाना में L E D =T V के माध्यम से हुआ संत रामपाल महाराज का सत्संग