11 दिवसीय ओशो सक्रिय ध्यान का शुभारंभ
भारत सागर न्यूज/देवास। स्वामी योगेन्द्र भारती एवं नवीन सोलंकी ने बताया की ओशो सक्रिय ध्यान व्यक्ति को विचारो से मुक्त कर सुन्याअवस्था में जाने की सुंदरतम विधि है। जिससे आनंद को उपलब्ध हुआ जा सकता है। विकास नगर स्थित कुशाभाऊँ स्टेडीयम परिसर में प्रातः 7 से 9 बजे तक दिनांक 1 से 11 अगस्त तक निशुल्क ध्यान कराया जायेगा। जिसमें सदगुरु ओशो द्वारा निर्मित ध्यान विधियों के प्रयोग करवाये जाएँगे।
जिसने आने का आग्रह वकील हेमंत शर्मा ,मनोज श्रीवास,स्वामी पराग वर्मा ,ओम् नवगोत्रि, ध्रुव ग़ावड़े, अशोक गुजराती , कमल भारती, दीपक सिंग , सुरेश बलोदिया आदि ने किया है।
Comments
Post a Comment