रोटरी क्लब भौंरासा का 22 वाँ पदभार एवं शपथ विधि समारोह संपन्न Tourist Club Arnersa and Oath Method Photographer of the 22nd Group
भारत सागर न्यूज/भौंरासा/चेतन यादव। रोटरी क्लब आँफ भौंरासा का सेवा का 22 वाँ पदभार एवं शपथ विधि समारोह ग्राम काकड़दा स्थित धाकड़ समाज धर्मशाला में संपन्न हुआ। शपथ विधि समारोह के मुख्य अतिथि सोनकच्छ विधानसभा के विधायक डॉ राजेश सोनकर के मुख्य आतिथ्य , रोटरी गवर्नर अनीश मलिक ,मध्य प्रदेश विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी इंदौर पवन सिंघल, राम शरणम आश्रम देवास के संत इंदरसिंह नागर, पीडीजी डॉक्टर जामिन हुसैन, सहायक मंडलाध्यक्ष सुधीर पंडित, के विशेष आतिथ्य तथा डॉक्टर रूप सिंह नागर रोटरी क्लब अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। शपथ अधिकारी के रूप में सत्यनारायण लाठी पूर्व मंडलाध्यक्ष तथा समुंदर सिंह पटेल, समुंदर सिंह धाकड़, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया ,मुकेश पटेल भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंधव, निरंजन सिंह सैंगर, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मोडरिया, नरेंद्र पाटीदार ,संत बाबूलाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
इसे भी पढे - शपथ पर झूठी गवाही देने वाले आरोपी को मिली सजा
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा क्लब सचेतक राजेंद्र यादव एवं चतुर्विद मंत्र का वाचन कन्हैया लाल खाटवा ने किया ।मंचासीन अतिथियों का स्वागत क्लब सदस्यों द्वारा किया गया। स्वागत भाषण एवं सेवा प्रकल्पों का वाचन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंत्री एवं वर्ष 23-24 के सेवा प्रकल्पों की जानकारी निवृतमान अध्यक्ष रघुवीर सिंह ठाकुर ने दी तथा क्लब सदस्यों एवं पत्रकार साथियों को सहयोग के लिए सम्मान पत्र भैंटकर सम्मानित किया।निवृतमान अध्यक्ष ने नवीन अध्यक्ष डॉक्टर रूपसिंह नागर को काँलर एवं पिन लगाकर अध्यक्ष का कार्यभार सौंपा एवं निवर्तमान एवं नवीन सचिव किशोर वर्मा को काँलर व पिन मंचासीन अतिथियों द्वारा लगाई गई। शपथ अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यों को सेवा का संकल्प दिलवाया गया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब द्वारा पीडीजी सत्यनारायण लाठी, डॉक्टर जामिन हुसैन, संत इंदरसिंह नागर, विधानसभा सचिव अवधेश प्रताप सिंह, डीएसपी पवन सिंघल, काकड़दा सरपंच सुमेर सिंह नागर, वरिष्ठ समाजसेवी समुंदरसिंह धाकड़, रोटरी मंडल सचिव दिनेश राठौर को रोटरी सेवारत्न सम्मान से शाल श्रीफल और सम्मान पत्र भैंटकर सम्मानित किया गया। कांकडदा ग्राम पंचायत सरपंच व पंचगणों की ओर से विधायक डॉ राजेश सोनकर एवं अतिथियों का 51 किलो की पुष्प माला से भव्य स्वागत किया गया। रोटरी परिवार की ओर से बिटिया प्रतिष्ठा मंत्री ने रोटरी एवं सेवा कार्यों से संबंधित प्रेरक विचार प्रस्तुत किया।
उपस्थित अतिथियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण के साथ वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया ।उपस्थित समस्त अतिथियों ने अपने उद्बबोधन में रोटरी क्लब भौंरासा द्वारा पिछले 21 वर्षों में किए गए सेवा कार्यो और सेवा प्रकल्पों की सराहना करते हुए भविष्य में किए जाने वाले प्रकल्पों में सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में ग्राम एनाबाद की स्वसहायता समूह की लखपति दीदी अनीता गोस्वामी का सम्मान भी किया गया। क्लब अध्यक्ष व सचिव द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों को मधुर स्मृति स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किए । अतिथियों की उपस्थिति में जितेंद्र नागर की अध्यक्षता में रोटरी ग्रामीण सेवादल कांकड़दा का गठन किया गया ।भौंरासा एवं टोंकखुर्द चिकित्सक एसोसिएशन ,भौंरासा प्रेस क्लब एवं अन्य आगुंतक अतिथियों, समाज जनों ,जनप्रतिनिधियों, द्वारा क्लब अध्यक्ष डॉ नागर का सम्मान कर बधाई दी गई। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव किशोर वर्मा ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत कांकड़दा सरपंच सुमेर सिंह नागर ने माना। इस अवसर पर इंदौर ,देवास,हाटपिपलिया ,बरोठा,सोनकच्छ से सोनकच्छ क्लब के सचिव धर्मेंद्र मनोरिया, दिनेश कारपेंटर,हुकुमचंद अग्रवाल, कमल नागर, महेश राठौर आशीष अकोदिया, संजय सेठी, अमर सिंह मालवीय सहित रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण ,समाज जन आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment