गौ सेवकों द्वारा भरा जा रहा पानी गौ माता को ...।
प्रेस नोट।
भारत सागर न्यूज/गुना। गुना शहर में जितनी भी सीमेंट की टंकी खाली रखी हुई है। उन सब को सफाई करके पानी भरा जा रहा है गुना के गौ सेवकों द्वारा, और जिस जगह पर गौ माता को पानी पीने के लिये टंकी नहीं है।
उस जगह पर नई टंकी सभी के सहयोग से रखवाई जा रही है। जिससे गौ माता को समय पर पानी पीने को मिल सके। गुना के गौ सेवकों द्वारा कैंट थाने के पास सीमेंट की टंकी की सफाई करके पानी भरा गया।
इस मौके पर गौ सेवा टीम के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे, गौ सेवक राम सिंह रजक, कान्हा रजक, मोनू ओझा, विशाल अनोटिया, अजय पंत एवं सभी गौ सेवक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment