प्रतिभावान छात्र विजय को उज्जैन में मिला राज्यस्तरीय मंच पर सम्मान.....
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले की हाटपीपल्या तहसील के ग्राम टप्पा सुकल्या के छात्र विजय सज्जन सिंह कलेशरिया को उज्जैन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। यह समारोह डॉ. अंबेडकर विद्यार्थी संगठन द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम हॉल उज्जैन में आयोजित किया गया,
जिसमें उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
छात्र विजय कलेशरिया ने कक्षा 12वीं में 82.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए उन्हें मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़े : फेथ फाउंडेशन स्कूल में कैरियर गाइडेंस सेमिनार, राकेश जैन ने छात्रों को किया मार्गदर्शित.....!
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन भी दिया गया,
जिससे वे अपने भविष्य के लिए बेहतर दिशा तय कर सकें। छात्र विजय की इस सफलता पर उनके पिता सज्जन सिंह, माता प्रेम बाई, परिवारजनों, स्नेहीजनों तथा विद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विजय की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी प्रेरणादायक उदाहरण बनी है।
Comments
Post a Comment