फेथ फाउंडेशन स्कूल में कैरियर गाइडेंस सेमिनार, राकेश जैन ने छात्रों को किया मार्गदर्शित.....!

करियर मार्गदर्शन सेमिनार में छात्रों ने जाना सफलता की राह का सही तरीका। 




भारत सागर न्यूज/देवास।  देवास में भारतीय जैन संगठन द्वारा फेथ फाउंडेशन स्कूल में शैक्षिक एवं कैरियर परामर्श सेमिनार का आयोजन किया गया। जैन समाज के इस अग्रणी एवं सामाजिक रूप से सक्रिय संगठन ने विद्यार्थियों को शिक्षण मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से इस सेमिनार की पहल की, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने सहभागिता की।




सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखक और व्यवसायी राकेश जैन ने शिरकत की। उन्होंने छात्रों को विषय चयन, करियर पथ, विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं, उच्च शिक्षण संस्थानों का चयन, और विदेशों में उपलब्ध शिक्षा और करियर के अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया। 


उन्होंने छात्रों को यह समझाने का प्रयास किया कि केवल अंक या परंपरा के आधार पर नहीं, बल्कि रुचि और कौशल के अनुसार विषय और करियर चुनना चाहिए।




इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन, जिला अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला सचिव अरविंद पानोत, देवास शहर अध्यक्ष सुलभ औरा और शहर सचिव रीना जैन भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन सभी ने अपने विचार रखे और छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।




सेमिनार का उद्देश्य छात्रों को समय रहते सही निर्णय लेने के लिए जागरूक करना था, जिससे वे अपने जीवन में सही दिशा में आगे बढ़ सकें। कार्यक्रम की समापन बेला में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने ऐसे मार्गदर्शन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!