क्षत्रिय कुशवाह समाज द्वारा लवकुश जन्मोत्सव पर शिक्षा और संस्कार को बढ़ावा।
भारत सागर न्यूज/देवास। क्षत्रिय कुशवाह समाज जनकल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान लवकुश का जन्मोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर समिति की एक अहम बैठक समिति के जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के मक्सी रोड स्थित निवास पर आयोजित की गई, जिसमें समाज के कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 अगस्त को आयोजित होने वाले जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त समाज के वरिष्ठजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिनका योगदान समाज के उत्थान में उल्लेखनीय रहा है।
कार्यक्रम में समाज के मुख्य अतिथियों और वरिष्ठजनों द्वारा उद्बोधन भी दिए जाएंगे, जिनके माध्यम से समाज के युवाओं को मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होगी। कार्यक्रम का समापन सामूहिक स्नेहभोज के साथ किया जाएगा, जिसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
यह भी पढे - जय भोले संस्था ने बसेरा को किया हरा-भरा, सिंदूर के पौधों ने बढ़ाई शोभा।
इस बैठक में भगवत सिंह कुशवाह, रामनिवास कुशवाह, फूलन सिंह कुशवाह, बीएल कुशवाह, मोरसिंह कुशवाह, अमर सिंह कुशवाह, कुमेर सिंह कुशवाह, चंदर सिंह कुशवाह, रामचरण कुशवाह, रामप्रसाद कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
आयोजन की जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी बीएल कुशवाह द्वारा दी गई। समिति द्वारा किए जा रहे इस आयोजन को समाज में शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
Comments
Post a Comment