जय भोले संस्था ने बसेरा को किया हरा-भरा, सिंदूर के पौधों ने बढ़ाई शोभा।
वृद्धाश्रम बसेरा में सघन पौधारोपण अभियान चलाया, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सिंदूर के पौधों का भी किया रोपण-
भारत सागर न्यूज/देवास। संस्था जय भोले एवं बैंक नोट प्रेस के तत्वावधान में एक पेड़ माँ के नाम एवं एक कदम हरियाली की ओर अभियान के अंतर्गत स्थानीय वृद्धाश्रम बसेरा में सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस पुनीत अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को स्मरणीय बनाने हेतु सिंदूर के पौधों का भी विशेष रूप से रोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्था जय भोले के संयोजक सुमेर सिंह जाधव एवं बसेरा प्रबंधक दिनेश चौधरी सहित अनेक समाजसेवी व मातृशक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर डा. पियूष आचार्य, पं. मधुसूदन शर्मा, सुभाष वर्मा, राजेश वर्मा, रफिक पठान, ललन कुमार, रविन्द्र कुमार, हैमंत जाधव, विरेंद्र सिंह जाधव, सुनील कुमार जैन, अरुण तिवारी, विनोद वर्मा, श्याम, कुमार शर्मा ने सहभागिता निभाई।
मातृशक्ति की ओर से श्रीमती मोहिनी जाधव, शालिनी कुमारी, हंसा जाधव, कविता जाधव, सिद्दू शिर्के, आरव सिंह, एवं अवियुक्त जाधव ने भी वृक्षारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट यशोवर्धन वर्मा ने सभी उपस्थितजन एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे पर्यावरण हितैषी कार्यक्रमों के आयोजन की आशा जताई।
Comments
Post a Comment