विधवा माता की गुहार :- पुलिस से लापता पुत्र की तलाश में मदद की अपील...




भारत सागर न्यूज देवास/मेरी दुनिया मेरे 15 वर्षीय पुत्र शुभम के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन 31 मई 2025 की शाम से वह अचानक लापता हो गया। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पीएस चिमनगंज में दर्ज कराई गई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। भूरी पति स्वर्गीय जानकीलाल बाथम, निवासी खण्डेलवाल कम्पाउन्ड फाजलपुरा उज्जैन ने बताया कि अपने पुत्र की तलाश में वह दर-दर भटक रही है। अपने स्तर पर सभी परिचितों, रिश्तेदारों और मित्रों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला है।




आज 8 दिन से ज्यादा हो गए है, पुलिस भी कुछ अभी तक कुछ पता नहीं लगा पाई है, जबकि पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर फुटेज चेक किए थे, जिसमें वह नजर आ रहा है और देवास इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठता दिखाई दे रहा है इसके बावजूद पुलिस अब तक तलाश नहीं कर पाई है। आज एस पी प्रदीप शर्मा के गुहार लगाने गए थे लेकिन आज उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। 






शुभम की मां भूरी पति स्वर्गीय जानकीलाल बाथम ने बताया कि शुभम का हुलिया इस प्रकार है: चेहरा गोल, रंग गेहुआ, उम्र 15 वर्ष है। वह स्लीपर चप्पल पहने हुए है और, ब्लेक कलर की टी शर्ट व स्लेटी कलर की लोअर पहने हुए। 



माता भूरी बाई ने आगे बताया कि लापता बालक को बताने वाले को  उचित इनाम भी दिया जाएगा। शुभम के मिलने पर मोबाइल नंबर 9340880600 तत्काल सूचना दे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !