एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में देवासवासियों ने निभाई हरियाली की जिम्मेदारी।

पर्यावरण के नाम देवास की बड़ी पहल, सैकड़ों हाथों ने थामा प्रकृति का साथ....

भारत सागर न्यूज /देवास।   देवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर "एक पेड़ माँ के नाम, पौधे सबकी जिंदगी" अभियान के अंतर्गत बालाजी धाम कॉलोनी में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर को हरा-भरा बनाना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना रहा। 

अभियान के तहत आम, नीम, बेलपत्र, जामफल, आंवला, सीताफल, मोरसली, अशोक और बादाम जैसे फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  बुद्धसेन पटेल और वरिष्ठ नागरिक संस्था के संचालक  गंगा सिंह सोलंकी द्वारा किया गया। 


कार्यक्रम में हेमंत सनाड्य, जयंत कुलकर्णी, रामानुज मिश्रा, भवानी शंकर गुप्ता, मयंक जैन, मनीष पटेल (टीडीवीएफ), आकाश सिंह, चिराग मालवीय, रोहन पाटीदार, चिंटू प्रजापति, बलराम यादव, विकास जैन, रघुवेन्द्र चौधरी, चंद्र प्रकाश शर्मा, कमलेश वैष्णव, मोहिंदर शर्मा, सचिन पटेल, पंकज सिंह, वरुण सिंह, तुलसीदास,
 

हरिओम बैरागी, संतोष चौधरी, गिरिराज मंडलोई, जयंत , खुशाल कुलकर्णी सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया और सक्रिय सहयोग प्रदान किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे न सिर्फ पौधे लगाएंगे, बल्कि उनका संरक्षण भी करेंगे।
 
इस पहल को नगरवासियों ने एक प्रेरणादायक कदम बताया और कहा कि ऐसे अभियान हर कॉलोनी और मोहल्ले में निरंतर रूप से चलाए जाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके ।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन