एक वृक्ष, एक वचन" के मंत्र से मैहर में फैली हरियाली की प्रेरणा!




भारत सागर न्यूज/मैहर। प्रकृति प्रेम और पर्यावरण सरंक्षण का प्रेरणादायक दृश्य उस समय सामने आया जब भारतीय जनता पार्टी की मातृशक्ति इकाई के आवाहन पर "एक पेड़ गोलामठ सरकार के नाम" अभियान की शुरुआत श्रद्धा और सेवा भाव से गोलामठ मंदिर परिसर के पृष्ठभाग में की गई। यह अभियान न केवल पौधरोपण कार्यक्रम था, बल्कि एक वैचारिक यज्ञ था जिसमें प्रत्येक सहभागी ने प्रकृति के प्रति अपनी आस्था और कर्तव्यबोध की आहुति दी।




कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने एवं नगर पालिका परिषद मैहर की अध्यक्ष श्रीमती गीता संतोष सोनी की विशेष उपस्थिति रही। दोनों जनप्रतिनिधियों ने अपने कर-कमलों से वृक्षारोपण कर इस पावन कार्य की शुरुआत की। यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक चेतना का भी प्रतीक बना।





इस अवसर पर बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी। प्रमुख रूप से संतोष सोनी, सूर्य प्रकाश चौरसिया, मणिदीप तिवारी, कुलदीप तिवारी, पवन दुबे, भक्कन द्विवेदी, रेखा दुबे, संजय पांडे, जितेन शुक्ला, प्रसन्न सिंह, ईदूं श्रीवास्तव, सरोज सिंह, अनिल बढोलिया, 


गोपाल गुप्ता, मनीष सेन, जीतेंद्र द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, आशीष अग्रवाल सहित कई अन्य नागरिक भी इस हरियाली यज्ञ में शामिल हुए।




वृक्षों को केवल ऑक्सीजन का स्रोत नहीं, बल्कि प्रकृति और परमात्मा के बीच का जीवंत सेतु बताया गया। अभियान के माध्यम से यह संकल्प लिया गया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती माता को फिर से हरा-भरा और सांस लेने योग्य बनाया जाएगा। "एक वृक्ष, एक वचन – प्रकृति का करें सदा रक्षण" का मंत्र इस आयोजन की आत्मा बना, जो यह संदेश देता है कि जहाँ सेवा, संस्कार और संकल्प साथ हों, वहाँ हरियाली स्वयं में ईश्वर का स्वरूप बन जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

उज्जैन में चाकूबाजी में युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार