गुना में नशे के खिलाफ एक्शन - बाबा बना तस्कर!





भारत सागर न्यूज/गुना।  जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गुना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में की गई दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 7 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया है और दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक युवक मोटरसाइकिल से गांजा बेचने की फिराक में था, जबकि दूसरा आरोपी बाबा के वेश में गांजा तस्करी कर रहा था।




पहली कार्रवाई गुना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान व उनकी टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सकतपुर रोड क्षेत्र में एक युवक गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सौरभ पुत्र देवेंद्र सिंह चौहान, निवासी ग्राम कुमरौआ, थाना मायापुर, जिला शिवपुरी बताया।




युवक की तलाशी के दौरान उसके बैग से 4.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹54,000 आंकी गई है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (हीरो एक्स्ट्रीम-200, सफेद रंग) जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 है, को भी जब्त किया गया है। आरोपी ने बताया कि उसे यह गांजा झांसी (उत्तर प्रदेश) निवासी विवेक उर्फ दीपू यादव ने किसी अन्य व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए दिया था। 




इस संबंध में कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 376/2025 धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दूसरी कार्रवाई आरोन थाना पुलिस द्वारा की गई। थाना प्रभारी रितुराज सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में पनबाड़ी हाट चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि बाबा के वेश में एक व्यक्ति गांजा लेकर पैदल पनबाड़ी हाट की ओर जा रहा है। 


इस सूचना पर पुलिस टीम ने सराई तिराहा के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम घनश्यामदास पुत्र भूरा अहिरवार, निवासी ग्राम नेव हाल, थाना आरोन बताया।






उसके पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें से 2.570 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹50,000 बताई जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह गांजा ग्राम बरोद निवासी रामसिंह पुत्र बुंदेल सिंह रघुवंशी से खरीदा था और फुटकर बिक्री के लिए ला रहा था। इस मामले में थाना आरोन में अपराध क्रमांक 304/2025 धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। दोनों कार्रवाइयों में पुलिस टीमों की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की जा रही है। कोतवाली थाना की कार्रवाई में निरीक्षक सी.पी.एस. चौहान, उपनिरीक्षक सतीश सरवैया व टीम शामिल रही, जबकि आरोन थाने की कार्रवाई में पनबाड़ी चौकी प्रभारी दिलीप रघुवंशी, प्रधान आरक्षक दीपक त्रिपाठी, करण सिंह भदौरिया, रविन्द्र रघुवंशी, इरशाद खान व राममोहन दुबे की भूमिका उल्लेखनीय रही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान आगे भी इसी सख्ती के साथ जारी रहेगा । 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !