नाहर दरवाजे पर कांग्रेस ने रथ यात्रा का किया भव्य स्वागत, श्रद्धालुओं में उत्साह!
भारत सागर न्यूज/देवास। चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज द्वारा शुक्रवार को पारंपरिक श्रद्धा और उत्साह के साथ भगवान जगदीश की रथ यात्रा निकाली गई। रथ यात्रा के प्रारंभ से पूर्व प्रमिला राजे परिसर में समाजजनों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भगवान की आरती कर विधिवत पूजन किया गया।
इस धार्मिक अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने भी भाग लेकर श्रद्धाभाव प्रकट किया । रथ यात्रा जब नाहर दरवाजे के समीप पहुंची तो शहर जिला कांग्रेस की ओर से पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेसजनों ने भगवान जगदीश की रथ यात्रा में शामिल वरिष्ठ समाजजनों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।
साथ ही भगवान के श्रीचरणों में शीश नवाकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन, भगवान सिंह चावड़ा, ज्ञान सिंह दरबार, प्रमोद सुमन, प्रतीक शास्त्री, पंकज वर्मा, निलेश वर्मा, मुकेश शर्मा, वसीम हुसैन, संतोष सिंह बेस, शाहिद ठेकेदार,
संजय रैकवार, राहुल ठाकुर, सुनील यादव, प्रह्लाद मिस्त्री, राकेश पाटीदार, जयप्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
रथ यात्रा का आयोजन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण बना, जिसमें जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
Comments
Post a Comment