स्वयं की जमीन पर सोयाबीन बोने पर सरपंच प्रतिनिधि पर झूठा कब्जे का आरोप, जांच की मांग ......




भारत सागर न्यूज/उज्जैन।  खाचरोद तहसील के बड़ा गांव में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा स्वयं की जमीन पर सोयाबीन बोने के मामले में विवाद उत्पन्न हो गया है। सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह पिता नकुल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी स्वामित्व वाली जमीन पर ही सोयाबीन की बोनी की है, लेकिन गांव के भेरू सिंह पिता समंदर सिंह द्वारा थाने में एक झूठा आवेदन देकर आरोप लगाया गया है कि उनकी जमीन पर एक बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर सोयाबीन बोई गई है।




इस पर सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यदि यह साबित हो जाए कि उन्होंने किसी अन्य की भूमि पर बोनी की है, तो वे उसकी डबल जमीन छोड़ने को तैयार हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मौके पर राजस्व विभाग को भेजकर तत्काल नपती कराई जाए और सच्चाई सामने लाई जाए। श्रवण सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि लगातार उन्हें झूठे मामलों में फंसा कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। 




सरपंच प्रतिनिधि होने के कारण गांव के विकास कार्यों में भी कुछ लोग जानबूझकर अड़चनें डालते हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं, उनके परिजन वर्षों तक गांव की सत्ता में रहे हैं और उनमें से एक पर जिला बदर का वारंट भी है, 

यह भी पढ़े - सफाई, सड़क और प्रकाश व्यवस्था के नाम पर हो रहा भ्रष्टाचार – नागरिक मंच!

फिर भी वे खुलेआम गांव में रह रहे हैं और अधिकारियों के साथ मिलीभगत के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती।




श्रवण सिंह का कहना है कि उन्हें बार-बार परेशान किया जा रहा है और अब उनके खुद की जमीन पर खेती करने को भी मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और उन्हें निरंतर झूठे आरोपों से राहत दिलाई जाए ताकि वे गांव के विकास कार्यों को बिना किसी दबाव के आगे बढ़ा सकें।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन