हाटपीपल्या तहसील में सोनम भगत ने संभाला पदभार, समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन।




भारत सागर न्यूज/हाटपीपल्या। हाटपीपल्या तहसील में नवागत तहसीलदार सोनम भगत ने पदभार ग्रहण कर लिया है। हाल ही में कलेक्टर कार्यालय द्वारा 23 जून को तहसीलदारों के तबादले की सूची जारी की गई थी, जिसके तहत रतलाम जिले की आलोट तहसील से स्थानांतरित होकर सोनम भगत को हाटपीपल्या तहसील में पदस्थ किया गया है।



पदभार संभालने के बाद तहसील कार्यालय में मीडियाकर्मियों द्वारा तहसील क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं से सोनम भगत को अवगत कराया गया। जानकारी दी गई कि हाटपीपल्या तहसील क्षेत्र में सैकड़ों गांव आते हैं, 

यह भी पढ़े - दिलीप सिंह जाधव सर्वानुमति से संस्था देववासिनी के अध्यक्ष मनोनीत...

जहां समय पर प्रकरणों का निराकरण न होने के कारण आमजन को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सोनम भगत ने भरोसा दिलाया कि वे तहसील से जुड़ी समस्त समस्याओं के शीघ्र और प्रभावी निराकरण का प्रयास करेंगी। 



उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी और इस दिशा में वे पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन