जेल में रील कांड के बाद सतर्कता, निरीक्षण में सुधारों पर जोर.....

 



भारत सागर न्यूज/देवास। देवास , 28 जून को कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने शनिवार को देवास जिला जेल का दौरा कर परिसर में निर्मित नवीन "गोविंद गोपाल आदर्श गोशाला" का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने गोमाता और गोवंश की पूजा अर्चना कर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार विधिवत पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने जेल परिसर में स्थापित की गई कुट्टी मशीन का भी लोकार्पण किया।





इस दौरान जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल परिसर स्थित गोशाला में 200 से अधिक गायें हैं, जहां गोबर से जैविक खाद तैयार की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 50 किलो कंडे और हवन सामग्री के कंडे भी बनाए जा रहे हैं, जिससे बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। 






निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कंट्रोल रूम, मुलाकात पंजीयन कक्ष, स्थापना शाखा, वारंट शाखा, निर्वाह शाखा, अष्टकोण कार्यालय, लाइब्रेरी, बंदीगृह वार्ड, संगीत भवन, रसोई घर और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 




उन्होंने बंदियों के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि जेल को सुधार गृह की तरह कार्य करना चाहिए, ताकि यहां से व्यक्ति एक बेहतर इंसान बनकर समाज में लौटे। कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने जेल परिसर में रील बनाने की हाल ही में  वायरल घटना को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक, 




को इस संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जेल की सुरक्षा और मर्यादा सर्वोपरि है, इसे हर हाल में बनाए रखा जाना चाहिए।




जेल निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि गोशाला का निर्माण एक सराहनीय पहल है, जिससे बंदियों को गौ सेवा का अवसर मिलेगा। 




कलेक्टर ने जेल परिसर की सुंदर पेंटिंग्स और पुस्तकालय की भी सराहना की और कहा कि यहां बंदियों के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार किया गया है। उन्होंने जेल अधीक्षक और पूरे स्टाफ को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!