श्रद्धा और सम्मान के साथ हुआ देव वासिनी अध्यक्ष दिलीप जाधव का स्वागत समारोह।
भारत सागर न्यूज/देवास। शिलनाथ धुनी संस्थान में संस्था देव वासिनी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप जाधव के स्वागत एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन श्रद्धा और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर ने सर्वप्रथम शिलनाथ धुनी में उपस्थित होकर सद्गुरु शिलनाथ महाराज एवं संत संतोष नाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
समारोह में ट्रस्ट की ओर से दिलीप जाधव का शाल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों और भक्तों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।अभिनंदन समारोह में पूर्व महापौर शरद पाचुनकर, पूर्व विधायक सुरेंद्र वर्मा, शिलनाथ धुनी ट्रस्ट के अध्यक्ष अजीत भल्ला, वरिष्ठ समाजसेवी महेश चौहान,
भगवान सिंह चावड़ा, राजेंद्र महंत, ट्रस्ट प्रबंधक दिलीप शर्मा, महेंद्र सिंह परिहार, परमानंद द्विवेदी, रमेश चौबे, पोपसिंह परिहार एवं पंडित गिरी उपाध्याय सहित भक्त मंडल के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सेवा, एकता और अध्यात्मिक मूल्यों को आगे बढ़ाना था।
आयोजन के माध्यम से नवनिर्वाचित अध्यक्ष को संस्था के भविष्य की दिशा तय करने के लिए आशीर्वाद एवं समर्थन प्राप्त हुआ।
उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में को शुभकामनाएं दीं और संस्था की निरंतर प्रगति की कामना की। समारोह अंत तक श्रद्धा, सम्मान और सामाजिक सौहार्द की भावनाओं से परिपूर्ण रहा।
Comments
Post a Comment