छोटे शहर से उठी बड़ी सोच, बना राष्ट्रीय मंच का सितारा.....!
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास की होनहार बेटी ख्याति जायसवाल ने किया देवास का नाम रोशन। भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक (INSPIRE Award - MANAK) योजना देश के होनहार स्कूली छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुकी है। इस योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों में विज्ञान और नवाचार के प्रति रुचि जागृत करना और उन्हें अपने विचारों को साकार करने का अवसर देना है।
योजना के तहत चयनित छात्रों को 10,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिससे वे अपने अभिनव मॉडल या प्रोजेक्ट को तैयार कर सकें। यह योजना न केवल छात्रों को आर्थिक सहयोग देती है, बल्कि उन्हें जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक मजबूत मंच भी उपलब्ध कराती है। छात्रों की परियोजनाएं चरणबद्ध तरीके से विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शित की जाती हैं, जिससे उन्हें अन्य नवाचारी विचारों से सीखने और खुद को और बेहतर करने का अवसर मिलता है।
सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि शीर्ष 60 विचारों का चयन कर उन्हें राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाता है, जहां देश के राष्ट्रपति स्वयं इन होनहार बच्चों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करते हैं।
यह भी जाने -देवास की बेटी आर्या सोलंकी की ऐतिहासिक उपलब्धि, समाज ने मनाया जश्न।
यह सम्मान न केवल बच्चों को गौरव प्रदान करता है, बल्कि उनके परिवार, विद्यालय और जिले के लिए भी गर्व का विषय बनता है।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना ने देशभर के लाखों बच्चों के मन में यह विश्वास जगाया है कि यदि उनके पास एक मौलिक और उपयोगी विचार है, तो उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। यह योजना भारत के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रही है, जहां नवाचार ही विकास का आधार बनेगा।
Comments
Post a Comment