समाज को किया सतर्क, मंडीदीप में मानव तस्करी पर चला जागरूकता अभियान....





भारत सागर न्यूज/मंडीदीप(अभिनय मोरे9893997819) अंतर्राष्ट्रीय मानव तस्करी निषेध पखवाड़ा (15 से 30 जुलाई) के अंतर्गत मंडीदीप रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और कृषक सहयोग संस्थान (KSS) के संयुक्त तत्वावधान में एक सघन जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति जागरूक करना और समाज में सतर्कता बढ़ाना है।




इस अवसर पर स्टेशन परिसर में बैनर, पोस्टर और माइकिंग के माध्यम से यात्रियों को मानव तस्करी के खतरों से अवगत कराया गया। लोगों को बताया गया कि किस प्रकार मानव तस्करी समाज के लिए एक गंभीर खतरा है और इससे बचाव के लिए सतर्क रहना आवश्यक है।




संस्था के निदेशक डॉ. एच. बी. सेन ने जानकारी दी कि यह अभियान मानव तस्करी के भयावह दुष्परिणामों को जनमानस तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से ही इस अपराध पर लगाम लगाई जा सकती है। रेलवे स्टेशन पर माइकिंग के माध्यम से लगातार अनाउंसमेंट कर यात्रियों से सतर्क रहने की अपील की गई। 


वहीं, RPF के जवानों ने ट्रेनों के डिब्बों में जाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और संतुष्ट होने के बाद उन्हें आगे जाने दिया।





यात्रियों को यह भी बताया गया कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत रेलवे के टोल-फ्री नंबर 139 पर या स्टेशन मास्टर को सूचना दें। इस अभियान में आरपीएफ के जवानों के साथ कृषक सहयोग संस्थान के कार्यकर्ता जगदीश शर्मा, शिवनारायण सेन, और राजकुमार विशेष रूप से सक्रिय रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!