दोषियों पर कार्रवाई नहीं तो भोपाल में उग्र आंदोलन – करनी सेना का अल्टीमेटम!
भारत सागर न्यूज/उज्जैन(संजय शर्मा 9424850595)। हरदा में हुए लाठीचार्ज की घटना के विरोध में शनिवार को करनी सेना ने उज्जैन में जोरदार प्रदर्शन किया।
शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकालते हुए कार्यकर्ताओं ने कोठी पैलेस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
करनी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि हरदा में शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसके दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस घटना में करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर सहित कई कार्यकर्ता घायल हुए थे।
इस लाठीचार्ज की पूरे प्रदेश में निंदा की जा रही है। उज्जैन में हुए प्रदर्शन में क्षत्रिय समाज सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया।
प्रदर्शन के दौरान करनी सेना के शैलेन्द्र सिंह झाला ने कहा कि यदि जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लेकिन कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।
Comments
Post a Comment