श्रावण में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर सख्त निगरानी, फेस डिटेक्शन से 250 की जांच...!




भारत सागर न्यूज/इंदौर। श्रावण माह में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों में इंदौर स्टेशन पर पुलिस द्वारा फेस डिटेक्शन एप के माध्यम से 250 से अधिक संदिग्ध यात्रियों की पहचान कर उनकी जांच की गई।




पुलिस और रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सावन में महाकाल, ओंकारेश्वर, केदारनाथ और अमरनाथ जैसे धार्मिक स्थलों की यात्राओं में तेज़ी आने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए जीआरपी पूरे अलर्ट मोड में काम कर रही है। रेलवे स्टेशन पर अनावश्यक रूप से घूमने वाले व संदेहास्पद व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए टीमें तैनात की गई हैं।




यह अभियान सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि उज्जैन, रतलाम, शामगढ़, नीमच, से गुना, ब्यावरा, शिवपुरी, अशोकनगर, डॉ. अंबेडकरनगर, देवास, मक्सी, शाजापुर, नागदा और फतेहाबाद जैसे रेलवे स्टेशनों पर भी इसी तरह की चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़े - देश की पहली डिजिटल जनगणना 2027, 34 लाख कर्मी जुटेंगे काम में, जनता खुद कर सकेगी एंट्री।

सुरक्षा एजेंसियों का मकसद त्योहार और यात्रा सीजन के दौरान यात्रियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना है। 



श्रावण माह में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने सुरक्षा के मद्देनजर इंदौर रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों में इंदौर स्टेशन पर पुलिस द्वारा फेस डिटेक्शन एप के माध्यम से 250 से अधिक संदिग्ध यात्रियों की पहचान कर उनकी जांच की गई।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!