लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त उज्जैन से जारी करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।





भारत सागर न्यूज/भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 12 जुलाई को उज्जैन में लाड़ली बहना योजना की 26वीं किस्त के रूप में हितग्राही बहनों के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान वे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित निषाद राज सम्मेलन में भी शामिल होंगे। 




कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री उज्जैन प्रवास के दौरान दो दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। लाड़ली बहना योजना के तहत इस बार दी जा रही मासिक राशि 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपए की विशेष सहायता राशि भी बहनों को प्रदान की जाएगी। 




यह सहायता रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में दी जा रही है, जिससे प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से 22.65 करोड़ रुपए की लागत से स्थापित किए जा रहे 453 स्मार्ट फिश पार्लर और,


40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अत्याधुनिक अंडरवाटर टनल सहित एक्वा पार्क का भी भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम में हजारों हितग्राही बहनों के साथ जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। 




सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाना है। मुख्यमंत्री इस अवसर पर बहनों से संवाद भी करेंगे और योजना के माध्यम से उनके जीवन में आए बदलावों को साझा करेंगे।   

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!