आदित्य जनसेवा समिति का 26वां गुरूपूर्णिमा आयोजन आज, गुरूपूर्णिमा पर नशामुक्ति हेतु हवन, सत्संग और भण्डारे का आयोजन ।




भारत सागर न्यूज/देवास। आदित्य जनसेवा समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा महोत्सव प्रतिवर्षानुसार इस 26वे  वर्ष में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 




गुरूपूर्णिमा के पावन पर्व पर पं. ईश्वरलाल जी परसाई के आचार्यत्व में आदित्य परिवार के विक्रम गुरूजी (सर) के द्वारा भण्डारा, सत्संग एवं रोगमुक्त व नशामुक्ती हेतु आदित्य हवन किया जाएगा। 




उक्त आयोजन आज उज्जैन रोड स्थित अमर मोहिनी हाल में दोपहर 3 से प्रारंभ होगा, जो कि शाम 7.15 तक चलेगा। तत्पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होाग। 


समिति के सत्येन्द्र जोशी, सुनील दुबे, भारत दुबे, ओम चौधरी, 




जगदीश कानूनगो, चंद्रकांत कोठारी, संजय शर्मा, हेमंत पांचाल, शुभम पांचाल आदि ने समस्त भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नशामुक्ति हेतु आहूति डालकर संकल्प शक्ति का लाभ लेने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!