देवशयनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब।




भारत सागर न्यूज/देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में देवशयनी एकादशी महोत्सव रविवार को भक्तिभाव और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रातःकालीन महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर परिसर भक्ति की भावना से सराबोर हो गया। 




सुबह से ही दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था और सम्पूर्ण वातावरण “श्याम नाम की जय” के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, 





जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों हरिओम उपाध्याय और राधा ठाकुर ने खाटू श्याम भजनों की मधुर प्रस्तुतियाँ दीं। उनके सुरों से भक्ति का ऐसा वातावरण बना कि श्रद्धालु झूमते नजर आए,

 
और कई भाव-विभोर होकर भजन में लीन हो गए। कार्यक्रम में मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, 




प्रेम अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, विक्रम शर्मा, पंकज चौधरी, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, रत्नेश बंसल, विनय अग्रवाल, राधा ठाकुर, हरिओम उपाध्याय, प्रमोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति सदस्य उपस्थित रहे। भक्तों के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी। 




आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति और स्वयंसेवकों की सक्रिय भागीदारी रही। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव और भक्ति, संगीत तथा सेवा के सुंदर समागम का प्रतीक बन गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!