गुरु की स्मृति में माँ चामुण्डा टेकरी पर पौधारोपण, 51 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य।
भारत सागर न्यूज/देवास। श्रीजी बेटी बचाओ-बेटी पढाओ सेवा समिति ने गुरूवार को गुरू पूर्णिमा व व्यास पूजन के पावन उपलक्ष्य में गुरुवार को गुरू की स्मृति में माता टेकरी पर पौधरोपण किया।
समिति सचिव घनश्याम मोदी एवं अध्यक्ष रुक्मणी परमार ने बताया कि समिति द्वारा वर्षा ऋतु के अंतर्गत वृहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत माता टेकरी से की गई थी। इसी कडी को आगे बढाते हुए गुरुवार को समिति के चंद्रकांत नीमा, दीपक चौहान, अशोक मिश्रा, दीक्षा दवंडे,
लक्ष्मी कुमावत, शिवानी झरबडे, तक्ष तीर्थ आदि ने दर्शनार्थियों के साथ मिलकर देवास शहर की हृदय स्थली, माँ चामुण्डा टेकरी रपट मार्ग पर बेलपत्र व पीपल के पौधौ का रोपण किया।घनश्याम मोदी नेे बताया कि
समिति द्वारा इस वर्ष वर्षा ऋतु के अंतर्गत जिलेभर में 51 हजार बेलपत्र के पौधे लगाने व बांटने का लक्ष्य रखा गया है।
पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति पूरे वर्षभर पौधारोपण करती रहती है।
सावन माह में हर रविवार को विभिन्न मंदिरों में जाकर पौधों का रोपण और वितरण किया जाएगा। आगामी रविवार को माँ कैला देवी मंदिर परिसर में बेलपत्र के पौधो का वितरण किया जाएगा।
समिति का मुख्य उद्देश्य है अधिक से अधिक पौधे रोपकर पर्यावरण का संरक्षण और संवर्धन करना।
Comments
Post a Comment