सोनकच्छ में ढाबों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 85 हजार की सामग्री जब्त ....!
भारत सागर न्यूज/सोनकच्छ। देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के नेतृत्व में और सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई की जा रही है।
17 जुलाई 2025 को आबकारी विभाग की टीम ने वृत्त सोनकच्छ के विभिन्न ढाबों और होटलों पर छापेमारी की। इस दौरान एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल को पकड़ा गया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया।
इस कार्रवाई में 45 पाव देशी मदिरा और 15 केन बियर जप्त की गई। आबकारी अधिनियम के तहत 1915 की धारा 34(1) के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जप्त की गई मदिरा और वाहन का बाजार मूल्य लगभग 85,000 रुपये आंका गया है।
इस सफल कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, और अन्य कर्मी शामिल थे।
अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ताकि अवैध मदिरा के कारोबार को समाप्त किया जा सके और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
आबकारी विभाग द्वारा की जा रही इस प्रकार की सख्त कार्रवाई का उद्देश्य लोगों को अवैध मदिरा के हानिकारक प्रभावों से बचाना और कानून के प्रति जागरूकता फैलाना है।





Comments
Post a Comment