अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की स्मृति में बच्चों को मिला शिक्षा का उपहार।





भारत सागर न्यूज/देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय डोज बाल एवं थ्रो बाल खिलाड़ी स्वर्गीय संदीप डागोरा की स्मृति में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर यशवंत डागोरा ने कहा कि जीवन में निरंतर प्रयासों से ही सफलता प्राप्त होती है। 




कार्यक्रम में बीआरसी किशोर वर्मा, पूर्व असिस्टेंट गवर्नर रोटरी मंडल सुधीर पंडित, रोटरी क्लब के सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट हिमांशु दुबे, खेल विभाग से जावेद पठान एवं मुस्कान ड्रीम्स एनजीओ के अभिषेक सिंह परिहार अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम स्वर्गीय संदीप डागोरा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।




किशोर वर्मा ने बच्चों को स्टेशनरी वितरण को एक प्रेरणादायक पहल बताया। सुधीर पंडित ने शिक्षा को समाज और देश की प्रगति का आधार बताया, वहीं हिमांशु दुबे ने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य हैं, और उन्हें बेहतर संसाधन मिलना चाहिए। 



कार्यक्रम में विद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और सभी बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, मिठाई और फल वितरित किए गए।




इस आयोजन में विद्यालय स्टाफ से नाजमा खान, प्रियंका गौड़, सूर्यबाला बघेल, राजेश चौहान, शकुंतला मालवीय सहित शिक्षक-पालक समिति के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!