नेवरी स्कूल में सायकल वितरण, शासन की पहल से बच्चों को नया हौसला!

 




भारत सागर न्यूज/देवास(नेवरी) शासकीय हाई स्कूल नेवरी (बोडानी), देवास में वर्ष 2025-26 के अंतर्गत शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क सायकल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लिम्बोदा के सरपंच शंकरसिंह सोलंकी एवं विद्यालय के प्राचार्य प्रवीण कुमार जादौन की उपस्थिति में कक्षा 9वीं के 15 एवं कक्षा 6वीं के 19 विद्यार्थियों को नि:शुल्क सायकलें प्रदान की गईं। 






धर्मवीर सिंह नरवरिया ने बताया कि सायकल पाकर बच्चों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे। शासन की यह योजना ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है, जिससे उनकी शिक्षा के प्रति रुचि और पहुंच दोनों में वृद्धि हो रही है। विद्यालय की सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान में आर.ओ. प्लांट से शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध है। 






साथ ही शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए टच बोर्ड, 65 इंच का स्मार्ट डिस्प्ले, दो कक्षाओं में टीवी एवं दो कक्षाओं में 50 इंच के स्मार्ट टीवी स्थापित हैं, 



जिनके माध्यम से अनुभवी शिक्षक विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हमेशा क्रियाशील रहते हैं, 





और विद्यालय की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी बनाए रखते हैं। सायकल वितरण कार्यक्रम प्रमुख रूप से शिक्षक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, श्रीमती अंजना आर्य, श्रीमती निशा चौहान, श्रीमती रीना पटेल तथा पालकगण महेश गिरी, अमरसिंह, गोविंददास बैरागी, महेन्द्र सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व पालकगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!