प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से मेधावी विद्यार्थियों को मिला डिजिटल शिक्षा का उपहार।




भारत सरकार न्यूज /देवास ।  मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना से देवास जिले के मेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक सशक्त आधार मिला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इस योजना के अंतर्गत कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है, 




जिससे वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकें और डिजिटल संसाधनों से युक्त होकर अपनी शिक्षा को और प्रभावी बना सकें। इसी योजना के अंतर्गत देवास जिले के छात्र कृष्णा शिवशंकर सोलंकी और छात्रा प्रीति सोलंकी को यह प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। छात्र कृष्णा सोलंकी ने कक्षा 12वीं में 81.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, 




जबकि छात्रा प्रीति सोलंकी ने गणित विषय के साथ 81.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। दोनों विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे ग्रामीण व सामान्य परिवारों के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है। कृष्णा सोलंकी और प्रीति सोलंकी ने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से वे अपनी पसंद का लैपटॉप खरीद सकेंगे, जिससे उन्हें ऑनलाइन अध्ययन, 


डिजिटल पुस्तकालयों व शैक्षणिक वीडियो आदि तक आसानी से पहुंच मिलेगी। यह लैपटॉप उनकी उच्च शिक्षा की तैयारी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यास में सहायक सिद्ध होगा।




मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाई जा रही यह योजना प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा और प्रगति का माध्यम बन रही है। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है, बल्कि डिजिटल साधनों से लैस होकर विद्यार्थी आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर हो रहे हैं। यह योजना विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख रही हैं । 

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....