पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर दिखाई सख्ती, ड्रोन से होगी निगरानी ।




भारत सागर न्यूज/उज्जैन(संजय शर्मा 9424850595) । आगामी मोहर्रम पर्व और अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च महाकाल मंदिर से शुरू होकर बेगमबाग कॉलोनी, तोपखाना, कमरी मार्ग और केडी गेट सहित पूरे जुलूस मार्ग से होकर गुजरा। 




फ्लैग मार्च में वज्र वाहन, घुड़सवार पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल रहे। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है, 


जिससे जुलूस मार्ग और संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा सके। 




एडिशनल एसपी नीतीश भार्गव ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह संदेश देना है कि यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 





पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सरपंच के साथ मारपीट जनपद अध्यक्ष ने किया थाने का घेराव....