देवास में ट्रांसफार्मर सुधार के दौरान हादसा, एक की मौत, सड़क पर उतरे ग्रामीण...!

 




भारत सागर न्यूज/देवास। देवास जिले के चापड़ा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर सुधारने के दौरान करंट लगने से बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई।




यह दर्दनाक हादसा शनिवार को इंदौर रोड स्थित वैष्णो ढाबा के सामने हुआ, जहां महेंद्र सिंह राजपूत नामक युवक ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहा था। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते रविवार सुबह उन्होंने इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया।




जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह बिजली कंपनी में आउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत था और ट्रांसफार्मर सुधार कार्य के लिए विधिवत परमिट भी लिया गया था। 



इसके बावजूद ट्रांसफार्मर में करंट चालू होने से वह चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कंपनी के स्थायी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।





घटना के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया और रविवार सुबह शव परिजनों को सौंपा गया। इसके बाद सुबह करीब 9-10  बजे के बीच परिजन और ग्रामीण हाईवे पर एकत्रित हुए और मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। 





यह भी  पढ़ें -  वर्ष में एक बार खुलने वाले नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट 28 जुलाई की रात से खुलेंगे...!

प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारियों को बर्खास्त करने और मृतक की पत्नी को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की। चक्काजाम के कारण दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई।



घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। 




फिलहाल परिजनों की मांगों को लेकर वार्ता की जा रही है, जबकि ग्रामीणों ने न्याय मिलने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!