देवास में अवैध शराब पर आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई, चलित भट्टियां और महुआ लाहन किया नष्ट!
देवास, 29 जुलाई 2025।
भारत सागर न्यूज/देवास। देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन में देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में विभाग की टीम ने प्रतापनगर क्षेत्र में दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब सामग्री जप्त की।
कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने मौके पर मौजूद चलित भट्टियों को विधिवत नष्ट कर दिया, साथ ही लगभग 400 किलोग्राम महुआ लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया। इसके अलावा 20 लीटर हाथ भट्टी से बनी अवैध शराब भी जप्त की गई।
इस कार्रवाई में कुल 04 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के अंतर्गत दर्ज किए गए हैं। जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग ₹44,000 बताई गई है।
इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक अरविंद, आशीष, सैनिक किशोर, अनिल चौहान और अनिल की सक्रिय भागीदारी रही।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Comments
Post a Comment