पति ने छोड़ा, ससुराल ने पीटा” – पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मांगा इंसाफ....
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले के बागली क्षेत्र के जेल रोड निवासी एक पीड़ित महिला मंगलवार को अपनी बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता इंद्रसेनराव निमोणकर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता सुनीता बाई, पति महेश मंगरोलिया ने बताया कि वह शादी के बाद से जेल रोड बागली में निवास कर रही है।
सास के निधन के बाद से ससुराल पक्ष के लोग पति महेश पिता मूलचंद, अन्य अकलेश पिता शोभाराम, शिव पिता बाबूलाल लगातार उसे और बच्चों
को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। सुनीता ने आरोप लगाया कि पति महेश ने करीब पांच वर्ष पहले उसे बच्चों सहित छोड़ दिया था, और तब से वह अकेली संघर्ष कर रही है।
प्रताडना से तंग आकर जब उसकी बेटी निकिता थाने में शिकायत देने जा रही थी, तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार कलेक्टर कार्यालय और एसपी ऑफिस में शिकायतें की हैं,
लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे अब कच्चे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, जिसमें वह अपने बच्चों के साथ रह रही है।
महिला ने प्रशासन से मांग की है कि उसे 30*50 वर्ग फुट का पट्टा प्रदान कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Comments
Post a Comment