हाईवे पार कर गांव पहुंचा भालू, चार घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा गया...!





भारत  सागर न्यूज/इंदौर । गुरुवार सुबह सुंद्रेल-बिजवाड़, पानीगांव रेंज और जिनवानी रेंज की कालापाठा बीट के कक्ष क्रमांक 780 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक भालू जंगल से निकलकर इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पार करता हुआ रिहायशी इलाके की ओर आ गया। भालू को सड़क पार करते ग्रामीणों ने देखा और तुरंत वन विभाग व पुलिस को सूचना दी।




सूचना पर वन विभाग के रेंजर सृजन जाधव (बिजवाड़-पानीगांव), सत्येंद्रसिंह ठाकुर (जिनवानी रेंज) और पुलिस सहायता केंद्र बिजवाड़ के प्रभारी अजयसिंह डोड मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। भालू को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे घबराकर वह एक खेत के पास पेड़ की झाड़ी में छिप गया। 




स्थानीय नागरिक दीपक दांगी और जीतू बांवरा ने बताया कि भालू उनके खेत में आ गया था और वहां काम कर रहे नौकर के पीछे लपका, लेकिन वह टापरी में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचा सका। बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम पहुंची और करीब तीन से चार घंटे की मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित पिंजरे में कैद किया गया। 




डॉ. कैलाश बघेल द्वारा भालू की जांच की गई, जिसमें वह पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। इसके बाद उसे खिवनी अभयारण्य में छोड़ दिया गया। वन विभाग और पुलिस की तत्परता से यह अभियान सफल रहा। 


रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर भंवरसिंह इवने, जुगल पाटीदार, विनोद कुमार सिंह, हेमराज गोखले, दिनेश धाकड़, 




अजय श्रीवास, पप्पू जामले, राजेश चौहान, अंकित मंडलोई, जितेंद्र गुर्जर, संतोष बागवान सहित कन्नौद रेंज का स्टाफ शामिल था। ग्रामीणों का कहना है कि कालापाठा के जंगल में पहली बार किसी भालू को देखा गया है। 





इससे पहले यहां भालू की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं थी। घटना के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी रुक गई थी, और लोग दूर से घटनाक्रम को मोबाइल में कैद करते नजर आए। 




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

देवास की महिला ने दिया दो सिर वाली बच्ची को जन्म, डॉक्टर्स की निगरानी में...!