मंदसौर में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन, पुलिस और कार्यकर्ताओं में तनाव !






भारत सागर न्यूज मंदसौर(संजय शर्मा 94248 50595) मंदसौर में आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और करणी सैनिकों के बीच टकराव की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है मंदसौर में शनिवार को करणी सेना ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर पर भावगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया। इस विरोध में प्रदेशभर से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। 



प्रदर्शनकारियों ने एफआईआर को निरस्त करने और जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। 





और उसी क्रम में वे एसपी कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। 




हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता और पुलिसकर्मी आमने-सामने आ गए, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। 




पुलिस की मुस्तैदी से हालात पर काबू पाया गया, लेकिन घटना के चलते इलाके में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!